Welcome to

कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लक्ष्मी कुंड, वराणसी

स्कूल के बारे में



-प्रधानाचार्य का संदेश-
मैं पूनम सिंह प्रधानाध्यापिका विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं| स्कूली शिक्षा छात्र-छात्राओं के भविष्य की नींव रखती है और एक स्थिर सफल और संतुष्ट जीवन सुनिश्चित करती है| स्कूल की गतिविधियां उनकी अंतर्निहित प्रतिभाओं की पहचान करने और उनका पोषण करने की योजना होती है| विद्यालय का आंतरिक शांति प्रेम सद्भावना एवं सौहार्द बच्चों के लिए एवं विद्यालय के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है| इसके लिए आवश्यक है कि पूरा विद्यालय एक टीम के रूप में एक साथ काम करें समय की आवश्यकताओं को देखते हुए विद्यालय के वर्तमान शिक्षकों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा करती हूं कि वह अपने आचरण एवं कार्यों से बच्चों के आदर्श शिक्षक शिक्षिका बने|
विद्यालय की भावी चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए छात्राओं की संख्या में वृद्धि शैक्षिक उन्नयन एवं अनुशासनात्मक वातावरण का निर्माण करना हम सभी का परम दायित्व है ताकि भावी पीढ़ी समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें, धन्यवाद|

-प्रबंधक का संदेश-
मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि विद्यालय का वेबसाइट बन रहा है| आधुनिक युग सूचना एवं प्रौद्योगिकी का युग है| इसमें यदि मुख्य धारा में रहना है तो विद्यालय का वेबसाइट होना अत्यंत आवश्यक है| इससे हमारे विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं की सूचना विद्यालय संसाधन एवं क्रियाकलापो की सूचना एवं शासन/ विभागीय सुविधाओं की सूचना की जानकारी छात्राओं, अभिभावकों एवं अन्य लोगों को सुलभ हो सकेगा| मैं इस वेबसाइट के पूर्ण सफलता की कामना करता हूं| *****प्रबंधक, अशोक कांति चक्रवर्ती*****

Notices

विद्यालय का विवरण

xxxxxxxxxxxxxxx

School Address

लक्ष्मी कुंड, वराणसी

लक्ष्मी कुंड, वराणसी

kkvmintercollege@gmail.com

+91 8840205394

प्रधानाध्यापिका : पूनम सिंह

-----

+91 8840205394